शिव मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़,भक्तों ने पूजा अर्चना कर मांगी मनौती
विष्णु सिकरवार ब्यूरो प्रमुख आगरा
आगरा। फतेहपुर सीकरी कस्बा एवं देहात क्षेत्र में सावन के दूसरे सोमवार को शिव मंदिरों में प्रातः से ही महिला पुरुष भक्तों की भीड़ लगी रही,महादेव के भक्तों ने शिवलिंग का कच्चे दूध ,दही, शहद,बेलपत्र व गंगाजल से जलाभिषेक कर सुख समृद्धि की कामना की। शिव मंदिरों पर भक्तों ने जगह जगह भंडारे आयोजित कर प्रसाद का वितरण किया। हाईवे स्थित प्राचीन बनखंडी महादेव मंदिर में भोले के भक्तों की प्रातः से ही भीड़ लगी रही, गंगा जी से डाक कावड़ लेकर आए भोले की भक्तों ने महादेव का गंगाजल से जलाभिषेक किया। इस दौरान बम बम भोले के जयकारों से मंदिर परिसर गूंजते रहे, संतोष नगर स्थित शिव पार्वती मंदिर पर महादेव के भक्त सेठ रवि कुमार ,आशीष मंगोली , संजय गोयल, सेठ नरेश चन्द्र,नितिन जिंदल ,ब्रज किशोर मामा, रज्जो गर्ग ,सौरभ अग्रवाल आदि ने प्रसाद का वितरण किया।