जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में वन स्टॉप सेंटर टास्क फोर्स त्रैमासिक बैठक संपन्न
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सीतापुर जनपद में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, वन स्टॉप सेंटर टास्क फोर्स की त्रैमासिक बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना सहित अन्य योजनाओं के लम्बित आवेदनों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। बच्चों, किशोर तथा किशोरियों के हितों के संरक्षण के संबंध में आवश्यक निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए गए। उन्होंने कहा कि समस्त अधिकारी समन्वय स्थापित करते हुये योजनाओं से अधिक से अधिक पात्र बालकों/बालिकाओं को लाभान्वित कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने समस्त तहसील या ब्लॉक स्तर पर लंबित सत्यापन अतिशीघ्र कराए जाने के साथ ही जनपद में व्यापक प्रचार-प्रसार कर कर पात्र लाभार्थियों का चयन कराए जाने के निर्देश दिए भी दिये।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि ग्राम व ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठकों का आयोजन नियमित रूप से सुनिश्चित किया जाये। किशोर न्याय बोर्ड के स्तर पर लम्बित प्रकरण शीघ्र निस्तारित कराये जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, चाइल्ड लाइन व सी0डब्लू0सी0 को जनपद में बाल भिक्षावृति में लिप्त बच्चों को चिंहित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि यदि कोई माता-पिता या संरक्षक अपने बच्चे से भिक्षावृत्ति करवाते हुये पाये जाते हैं तो उनके विरूद्ध कठोर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये तथा ऐसे बच्चों का नियमानुसार संरक्षण सुनिश्चित करते हुये उन्हें पढ़ाई की सुविधा भी उपलब्ध करायी जाये। बाल विवाह पर प्रभावी नियंत्रण लगाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। उन्होंने कहा कि पी0सी0पी0एन0डी0टी0 एक्ट के अन्तर्गत जांच एवं कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। ग्रामीण स्तर पर प्रधानों के माध्यम से जागरूकता अभियान संचालित कराया जाये। वृद्धावस्था पेंशन में आधार कार्ड फीडिंग के कार्य को ससमय पूर्ण किये जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये।
बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी के द्वारा के द्वारा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य तथा स्पॉन्सरशिप योजना की प्रगति के संबंध में अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि मिशन वात्सल्य योजना अंतर्गत ब्लॉक व ग्राम स्तर पर गठित ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति का समस्त विकास खंडों में बैठक का आयोजन कराया जा चुका है, इसके अतिरिक्त अध्यक्ष बाल कल्याण समिति एवं सदस्य किशोर न्याय बोर्ड के द्वारा उनके स्तर पर लम्बित प्रकरणों की जानकारी दी गई। इसके साथ ही जनपद में संचालित चाइल्ड हेल्प लाइन, वन स्टॉप सेंटर में कार्मिकों की नियुक्ति तथा संचालन के संबंध में अवगत कराया गया तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत कार्ययोजना के निर्माण पर जिलाधिकारी महोदय का मार्गदर्शन भी प्राप्त किया गया।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, प्रशिक्षु आई0ए0एस0 नितिन सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरपाल सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रिया पटेल, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार राव, प्रतिनिधि विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतिनिधि पुलिस अधीक्षक, जिला क्रीड़ा अधिकारी, जिला कौशल विकास अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, अध्यक्ष व सदस्य बाल कल्याण समिति, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड, संरक्षण अधिकारी व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।