भवन का नाम ही नहीं बदला बल्कि मरम्मत के नाम पर कर दिया लाखों रुपये का वारा न्यारा

भवन का नाम ही नहीं बदला बल्कि मरम्मत के नाम पर कर दिया लाखों रुपये का वारा न्यारा

नैमिष टुडे

सीतापुर जनपद में विकास खण्ड मिश्रित की ग्राम पंचायत इन्डुलवल ग्रन्ट में बने अम्बेडकर सामुदायिक भवन का जिम्मेदारों ने मनमाने तरीके से नाम बदलकर ग्राम पंचायत सचिवालय कर दिया है और इसकी मरम्मत के नाम पर आईडी संख्या 63405560 के माध्यम से विभिन्न ट्रेडर्सो के खाते में लाखों रुपये की धनराशि भेज कर उसका भी नौ दो ग्यारह कर दिया लेकिन बावजूद इसके भवन अपनी दयनीय दशा पर आज भी आंसू ही बहा रहा है बाउंड्री वॉल का प्लास्टर जगह-जगह पर टूटा हुआ है सामने की फर्श भी टूटी है जिसमें एक गहरा गड्ढा बना हुआ है भवन में गन्दगी का अम्बार है गेट खुला पड़ा हुआ है इतना ही नहीं इस सचिवालय की कागजी मरम्मत कार्य में ऐसे लोगों के नाम मजदूरी का पैसा ब्लॉक प्रशासन व्दारा निकाला गया है जो राजा बाबू बनकर अपने चौपहिया और दोपहिया वाहनों से ब्लॉक और तहसील कार्यालय के साथ ही मिश्रित नगर में रोजाना घूमते टहलते नजर आते हैं। ज्ञातव्य हो कि ग्राम पंचायत के एक मजरा जानकीपुर में प्रदेश के बसपा शासनकाल में अम्बेडकर सामुदायिक भवन का निर्माण कराया गया था जिसका ही नाम बदलकर जिम्मेदारों ने ग्राम पंचायत सचिवालय कर दिया और इसकी मरम्मत के नाम पर चल रहे वर्तमान प्रधानी कार्यकाल में ही, 5 लाख 75 हजार 922 रुपये का विभिन्न ट्रेडर्सो क्रमशः कृष्णा ट्रेडर्स के नाम दो बार में 65697 रुपये, शिव ट्रेडर्स के नाम 1,55,647 रुपये,राहुल ट्रेडर्स के नाम दो बिलों के माध्यम से 2 लाख 32 हजार 306 रुपये का जहां भुगतान किया गया वहीं मजदूरी के नाम पर नत्थू सिंह के नाम 5112 रुपया,वीरेंद्र के नाम 9890 रुपया, संजय कुमार के नाम 10320,गुड्डी देवी के नाम 5112,रामदेवी के नाम 5112,कमलेश के नाम दो बार में 10224,राम सहारे के नाम 10320, शिवम सिंह के नाम 5112 रुपया बालक के नाम 9890,महेंद्र कुमार के नाम 5112 वीरपाल सिंह के नाम 5112 रुपया नन्दकिशोर सिंह के नाम 5112 और उर्मिला देवी के नाम 5112 कैलाश के नाम 10320,राज किशोर के नाम 5112 रुपए सरकारी धनराशि का भुगतान करके जिम्मेदारों ने बंदर बाँट कर लिया है। गौरतलब तो यह भी है कि प्रदेश में बसपा शासन काल के दौरान निर्मित कराये गये अम्बेडकर सामुदायिक भवन का नाम बदलकर ग्राम पंचायत सचिवालय कर दिये जाने से ग्राम सभा में निवास करने वाले अनुसूचित वर्ग के लोगों में जहां घोर आक्रोश व्याप्त है वही भवन का नाम परिवर्तन के बाद इस भवन की मरम्मत के लिये आवंटित भारी-भरकम सरकारी धनराशि को चूना लगाये जाने के कारण ग्राम सभा वासियों में भी काफी आक्रोश है, इतना ही नहीं ग्रामीणों का तो यह भी कहना है कि इतनी धनराशि से नये पंचायत भवन का निर्माण हो जाता और अम्बेडकर सामुदायिक भवन भी यथावत बना रहता। भवन का नाम परिवर्तन और लाखों रुपये कि धनराशि को चूना लगाये जाने के इस सनसनीखेज मामले में प्रदेश शासन और जिला प्रशासन को गम्भीरता से जांच कराकर कार्यवाही करने की आवश्यकता है ताकि भ्रष्टाचारियों के चेहरे बेनकाब होकर शासन प्रशासन और जनता के सामने आ सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें