
जल जीवन मिशन के अंतर्गत आशा व एनम को प्रशिक्षण देकर की गई खानापूर्ति
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
लहरपुर सीतापुर स्थानीय विकासखंड सभागार में रविवार को जल जीवन मिशन के अंतर्गत आशा व एनम को प्रशिक्षण देकर की गई खानापूर्ति। मास्टर ट्रेनर राजेश कुमार वर्मा, के के श्रीवास्तव , जिला कोऑर्डिनेटर सुनील कुमार, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर संतोष कुमार व पार्वती देवी एवं अनुरागवाजपेई ने स्वच्छ पेयजल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हर घर को स्वच्छ पेय जल देने के उद्देश्य से स्वच्छ भारत अभियान तथा जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में बनाई गई टंकियों से लोगों को जल हेतु कनेक्शन दिए गए हैं उसके प्रयोग के लिए जागरूक किया। प्रशिक्षकों ने बताया कि लीवर में बीमारी का प्रमुख कारण अशुद्ध जल है। प्रशिक्षकों ने सभी को स्वच्छ पेयजल के प्रयोग के लिए जागरूक किया जिससे आने वाले समय में बीमारियों से निजात पाई जा सके। कार्यक्रम में 68 आशा व 31 एनम ने प्रतिभाग कर प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण प्राप्त कर रही आशाओं व एनम ने प्रशिक्षण के दौरान दिये गये लंच पैकेटों की गुणवत्ता पर गहरा असंतोष व्यक्त किया।