
हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया कारगिल विजय दिवस
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
कमलापुर सीतापुर के ब्लॉक कसमंडा की ग्राम पंचायत रूढा छरासी के परमवीर चक्र विजेता अमर शहीद कैप्टन मनोज कुमार पांडेय के जन्म स्थान रुढा कमलापुर में 22 यूपी बटालियन एनसीसी सीतापुर के नेतृत्व में कारगिल विजय दिवस बड़े हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया 22 बटालियन के एनसीसी कैडेट के द्वारा कैप्टन मनोज पांडे के कारगिल युद्ध में अदम्य साहस से कारगिल युद्ध फतह किया कैप्टन पांडे के संस्मरण को याद दिलाते हुए छात्र-छात्राओं ने विजय दिवस से संबंधित देशभक्ति का जज्बा लेकर सास्क्रतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसकी एकत्र जनता ने भूरि भूरि प्रशंसा की ग्रुप कमांडर लखनऊ के ब्रिगेडियर नीरज पुनेठा के दिशा निर्देशन में कमांडिंग आफिसर कर्नल गौरव सिंघल एवं सूबेदार मेजर मनोज कुमार सिंह ने रोथ सेरोमनी के माध्यम से कार्यक्रम का शुभारंभ किया बटालियन की आई समस्त टीम ने पूरी व्यवस्था बनाने में पूरा सहयोग प्रदान किया कार्यक्रम के समापन पर शहीद पार्क व अम्रत वाटिका मे पौधरोपण किया गया इस मौके पर थाना प्रभारी कमलापुर प्रदीप कुमार सिंह कैप्टन मनोज पांडे के चाचा कौशल चंद पांडे ,अमित कुमार पांडे भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलापुर आशुतोष मिश्रा, प्रधान प्रतिनिधि नवनीत मिश्रा, सचिव विवेक कुमार ,टी ए क्रषि विभाग मोहित तिवारी,पंचायत मित्र अरविंद सिंह चौहान, आदर्श पांडेय,पुत्तीलाल, विनोद कुमार सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे