चुनाव जातने के बाद पहली बार मिश्रित आए सांसद अशोक कुमार रावत का जोरदार हुआ स्वागत
नैमिष टुडे/ संवाददाता
मिश्रित सीतापुर / संसदीय चुनाव जीतने के बाद पहली बार कस्बा मिश्रित आए सांसद अशोक कुमार रावत का जगह जमकर स्वागत किया गया । ग्राम बैसनपुरवा , कल्ली चौराहा , नरायनपुर मोड़ , सिधौली रोड रेलवे क्रासिंग , नहर चौराहा , कस्बा मिश्रित के निवासी अखंड प्रताप उर्फ पुल्लू वर्मा के घर जोरदार स्वागत किया गया । उसके बाद ब्लाक परिसर में ब्लाक प्रमुख वलब्लाक प्रमुख संघ के जिला अध्यक्ष रामकिंकर पांडेय द्वारा गाजे बाजे के साथ स्वागत जमकर स्वागत किया गया । इस अवसर पर सांसद अशोक कुमार रावत व विधायक रामकृष्ण भार्गव ने ब्लाक परिसर में पौधारोपण कर सभी लोगो से अपने मां बाप के नाम एक एक पौध लगाने की अपील की । उसके बाद वह वन रेंज कार्यालय चंद्रावल में पहुंचकर रेंजर दिनेश गुप्ता के साथ वन परिसर में पौधा रोपण किया ।