आशिक ने प्रेमिका के पिता पर किया जाना लेवा हमला

घायल का जिला अस्पताल में चल रहा उपचार

*कछौना, हरदोई।* कछौना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार की सुबह टिकारी गांव निवासी सन्दीप उर्फ गोधन ने क्षेत्र के ही गांव लालता खेडा निवासी हरिश्चंद्र (60) पर चाकुओं से जान लेवा हमला कर दिया, जबकि वृद्ध की पुत्री कंचन हमलावर को रोकती रही, लेकिन आशिकी का भूत इस कदर सवार था कि युवक ने वृद्ध के गर्दन व सर पर चाकू से ताबड़ तोड़ कई वार किए। पुत्री के शोर मचाने पर युवक भाग खड़ा हुआ। घायल की पुत्री ने इसी बीच 112 पर फोन कर दिया, भाग रहे युवक का पीछा गांव के कई युवकों ने किया और हथौड़ा तिराहे पर दुकानदारों ने रोक लिया। उनकी मदद से आरोपी को पकड़ लिया गया। इसी बीच डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। घायल की पुत्री के अनुसार आरोपी उसका दोस्त हैं। उसने फोनकर अपने घर बुलाया था। जब हमला किया तो उसने बचाने की कोशिश की, लेकिन नहीं माना। यह बताया कि वह घर से दोस्त को भाग जाने को कहती रही, लेकिन उसने ताबड़ तोड़ वार करके उसके पिता को घायल कर दिया। जिन्हें एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोथावां ले जाया गया, जहाँ हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। वृद्ध अपनी पुत्री के साथ गांव के किनारे बने मकान में रहता है। उसके दो पुत्र है, जो बाहर दिल्ली में मजदूरी करते हैं। कोतवाल राकेश सिंह ने बताया कि आरोपी हिरासत में है। घायल के घर पर कोई नही है। पुलिस को जिला अस्पताल भेज कर घायल की पुत्री से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगी। इस घटना को लेकर क्षेत्राधिकारी बघौली ने मौके पर पहुंच कर घटना के विषय में जानकारी प्राप्त की और कहा आरोपी को किसी भी हालत में बक्सा नहीं जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें