श्रमिक बस्ती मालिकाना अधिकार आन्दोलन: धरना-प्रदर्शन जारी
पीएसी हटाओ! कॉलोनी बचाओ के नारे से गूंज उठा मैदान
नैमिष टुडे/ संवाददाता
नैनी /प्रयागराज उत्तर प्रदेश औद्योगिक श्रमिक बस्तियों के आवासों का मालिकाना अधिकार दिए जाने की मांग को लेकर स्थानीय निवासियों द्वारा शुरू किया गया आंदोलन धरना-प्रदर्शन जारी है।
श्रमिक बस्ती के निवासी आज मानस पार्क में एकत्र हुए। बस्ती में जुलूस निकाला। धरना स्थल पर नारेबाजी की गई। मालिकाना अधिकार दिया जाए! पीएसी हटाओ-कॉलोनी बचाओ के नारे से मानस पार्क मैदान गूंज उठा।
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए समिति के महासचिव विनय मिश्र ने कहा कि केंद्र सरकार ने 1978 में श्रमिक बस्ती के आवासों का मालिकाना अधिकार दिए जाने का आदेश दिया था। अन्य राज्यों ने इस आदेश का पालन किया, लेकिन उत्तर प्रदेश श्रम विभाग इस मामले को 43 वर्षों से लटकाए हुए हैं।
श्रमिक कॉलोनी के आवासों, राजकीय श्रम हितकारी केंद्र, मानस पार्क, बच्चों के खेल ग्राउंड समेत कालोनी की 28 बीघा जमीन पीएसी को दिए जाने की आलोचना करते हुए वक्ताओं ने कहा कि श्रमिक बस्ती का निर्माण मजदूरों के लिए किया गया है, पीएसी के लिए नहीं। वक्ताओं ने कहा कि श्रमिक कॉलोनी में पीएसी के यहां रहने से बहुत सी समस्याएं उत्पन्न हो रही है। कालोनी में आए दिन पीएसी के जवान उपद्रव मचाते हैं। आम जनता और पीएसी वालों के बीच झड़प होने से क्षेत्र की शांति व्यवस्था से प्रभावित हो रही है। अतः पीएसी को श्रमिक बस्ती से हटाकर औद्योगिक क्षेत्र में खाली पड़े भूखंड अथवा बांदा में आवंटित की गई भूमि या किसी दूसरे सुव्यवस्थित स्थान पर स्थापित किया जाए।
धरना दे रहे कालोनी के निवासियों ने कहा कि 70 वर्ष से रह रहे कॉलोनी के निवासियों को उनके आवासों का मालिकाना हक दिए जाने में यूपी सरकार द्वारा देरी की जा रही है। जिससे लोगों पर भारी रोष व्याप्त है। कार्यक्रम के अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद ने की।
सर्वश्री भूपेंद्र राय, अमरचंद शर्मा, शंकर लाल त्रिपाठी, केदारनाथ उपाध्याय, अजमत हुसैन, लक्ष्मी नारायण गोपाल जी, शिवबरन सिंह, सुधीर कुमार, प्रभु दयाल यादव, रितेश भारद्वाज, उमानंद मिश्र, सुदर्शन प्रसाद, श्याम बिहारी विश्वकर्मा, हीरावन सिंह, नित्यानंद,गौरव तिवारी आदि लोग उपस्थित थे।