
विद्युत उपकेन्द्र मिश्रित में तैनात जिम्मेदार अधिकारियों की मनमानी के चलते रामकोट फीडर की विद्युत ब्यवस्था चल रही ध्वस्त
नैमिष टुडे/ सरवन मिश्रा
मिश्रित सीतापुर / विद्युत उपकेन्द्र मिश्रित में तैनात जिम्मेदार अधिकारियों की मनमानी के चलते बीते दो सप्ताह से रामकोट फीडर की विद्युत ब्यवस्था ध्वस्त चल रही है । विद्युत उपभोक्ताओ को पेय जल आदि दैनिक कार्यो हेतु बिजली की समस्या से जूझना पड़ रहा है । आपको बता दें कि कस्बा मिश्रित के विद्युत उपखंड कार्यालय में तैनात उपखंड अधिकारी व जेई की मनमानी के चलते बीते दो सप्ताह से रामकोट फीडर की बिद्युत ब्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त चल रही है । जब कि इस फीडर पर दो हजार से अधिक विद्युत उपभोक्ता है । सभी उपभोक्ताओं को दैनिक दिनचर्या से लेकर पेय जल संकट का सामना करना पड़ रहा है । प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रामीण क्षेत्रो में 18 घंटे विद्युत सप्लाई प्रदान करने के कड़े आदेश दिया है । फिर भी वर्तमान समय रामकोट फीडर में रात्रि के समय विद्युत सप्लाई प्रदान की जा रही है । उसमें भी प्रत्येक 10 मिनट पर ट्रिपिंग की जाती है । जिससे लोगों के विद्युत उपकरण भी खराब हो रहे है । वहीं दिन में न के बराबर विद्युत सप्लाई प्रदान की जा रही है । जिससे इस फीडर के हजारों उपभोक्ता पेय जल संकट सहित अन्य समस्याओं से जूझ रहे है । इस लिए रामकोट फीडर के सभी उपभोक्ताओं ने जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों का ध्यान इस ओर आकर्शित कराते हुए ध्वस्त विद्युत ब्यवस्था को दुरुस्त कराए जाने की मांग की है ।