नवागत खंड विकास अधिकारी ने संभाला पदभार

नवागत खंड विकास अधिकारी ने संभाला पदभार
नैमिष टुडे/मनीष यादव

कछौना, हरदोई। नवांगतुक खंड विकास अधिकारी प्रतिमा शर्मा ने खंड विकास कार्यालय में पहुंचकर चार्ज लिया। उसके बाद सभी पटलों का निरीक्षण किया। पंचायत कार्यालय, राष्ट्रीय आजीविका मिशन कार्यालय, कृषि बीज भंडार, सभागार, ग्राम सचिव पंचायत के आवासीय भवनों, प्रांगण का निरीक्षण किया। भावनाओं की स्थिति की जानकारी ली। जर्जर भवनों पर जर्जर भवन लिखवाने का निर्देश दिया। प्रांगण की विधिवत सफाई का आवश्यक निर्देश दिए। प्रांगण में संचालित ग्राम पंचायत पतसेनी देहात का ग्राम सचिवालय का निरीक्षण किया। पंचायत सहायक व ग्राम सचिव के कार्यशैली की सराहना की। उन्होंने वार्ता के दौरान बताया कोई ग्रामीण को अपने कार्यों के लिए ब्लॉक मुख्यालय नहीं दौड़ना पड़ेगा। ग्राम सचिव व संबंधित कर्मी रोस्टर के अनुसार ग्राम सचिवालय पर मौजूद रहेंगे। ग्रामीणों का ग्राम सभा स्तर पर समस्या का निराकरण हो। जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। जिससे व्यक्ति का समय से आवश्यक कागज मिल सके। सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन कराया जाएगा। महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा समूह से जोड़कर उनको उचित प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार हेतु कुटीर उद्योगों से जोड़ा जाएगा। जिससे वह मुख्य धारा में जुड़ सकें।

इस अवसर पर ग्राम सचिव पंचायत संतोष कुमार, वरिष्ठ लिपिक विकास, लघु-सिंचाई एमआई अशोक पाल आदि कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें