किसानों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य, आठ जुलाई से 30 सितंबर तक चलेगा अभियान
नैमिष टुडे /मनीष यादव
कछौना, हरदोई। कृषि क्षेत्र के विकास के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा महत्वपूर्ण योजना क्रियान्वित की जा रही है। कृषि क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक समय से पहुंच सके, इसके लिए फार्मर रजिस्ट्री के लिए अभियान शुरू किया गया है। इसके लिए ग्रामवार कैंप लगेंगे। किसान आवश्यक अभिलेख आधार कार्ड की छाया प्रति, आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर व सभी गाटा संख्या की खतौनी कैंप में पहुंचकर राजस्व कर्मी को उपलब्ध कराएंगे, जिसके बाद प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना की अगली किस्त उन्ही कृषकों को मिलेगी, जिनकी फार्मर रजिस्ट्री तैयार होगी। शिविर के संचालन के लिए ग्रामवार दो सदस्यों की टीम गठित की गई। शिविरों का आयोजन आठ जुलाई से 30 सितंबर तक चलेगा। किसानों को अपनी ऋण के लिए किसान क्रेडिट कार्ड एवं एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड एवं कृषि विकास के लिए अन्य ऋण प्राप्त करने में सुगमता होगी। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद में कृषकों का पंजीकरण, ऑनलाइन परामर्श, विभिन्न संस्थाओं द्वारा कृषकों के संपर्क के अवसर में वृद्धि के साथ नवोन्मेषी कार्यक्रमों में असफलता मिलेगी। राजस्व कर्मी के पास जाकर कृषक केवाईसी कराएंगे। लेखपाल के पास जाकर भूमि चुनेगें। ई-हस्ताक्षर के माध्यम से आधार ओटीपी लेखपाल को साझा कर अपना गोल्डन कार्ड जारी करा सकेंगे। प्रशासन ने अपील की सभी पात्र किसान अपने गांव में आयोजित होने वाले कैंपों में प्रतिभाग कर अपनी फार्मर रजिस्ट्री तैयार करा लें।