चार साल से बन रहा पंचायत घर नही हुआ पूर्ण
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
मछरेहटा / सीतापुर ।
विकास क्षेत्र मछरेहटा की ग्राम पंचायत बनियामऊ , बहोरनपुर बीहट बीरम गांव में हुए विकास कार्य की जांच शासन से आए स्टेट हेड क्वालिटी चेकर ओम प्रकाश चौबे सीतापुर से एपीओ विकास सिंह के साथ ब्लाक मछरेहटा में पहुंच कर एपीओ अर्चना सिंह, तकनीकी सहायक मुन्नीलाल , प्रदीप मिश्रा, विजय कुमार, कन्हैया लाल, सचिव बनियायमऊ राजेन्द्र सिंह, को लेकर निरीक्षण बनियामऊ में माध्यमिक विद्यालय की बाउंड्री वाल की जांच की कार्य पूर्ण अच्छी बनी होने से संतुष्ट दिखे। वहीं बहोरनपुर ग्राम पंचायत भवन का निरीक्षण करते समय कर्मचारियों से कहा कि पंचायत भवन ,बाउंड्री वाल, प्रसाधन, दरवाजे , खिड़की के पल्ले की नाप जोख कराया कहा कि मानक से अलग कार्य हुआ।
पंचायत भवन की कुल लागत बीस लाख 92 हजार/ जिसमें मनरेगा के तहत दस लाख 46 हजार शेष वित्त से खर्च किया गया। स्टेट क्वालिटी चेकर ओम प्रकाश ने पूछा पंचायत भवन कब से बन रहा एपीओ ने कोविड़ का हवाला फाइल स्टीमेट एम बी मांगे जाने पर एपीओ ने बताया पंचायत भवन की फाइल रोजगार सेवक के पास है। मौके प्रधान, तकनीकी सहायक एपीओ सहित उचित जवाब नहीं दे पाए।
ग्राम प्रधान कलीम ने कहा कई बार बीडीओ ,एडीओ से पंचायत भवन अपूर्ण होने की शिकायत की।संबंधित फार्म द्वारा निर्माण कार्य पूर्ण नही कराया गया। कोई कार्यवाही नही की गई। वही ग्राम पंचायत बीहट बीरम में मनरेगा के तहत निर्माणाधीन हाट बाजार का भी निरीक्षण किया। सचिव प्रमोद कुमार तकनीकी सहायक मौके पर निर्माण फाइल नही दिखा सके। सिर्फ वीडियो ग्राफी करके चले गए शासन से आए स्टेट हेड क्वालिटी चेकर ओम प्रकाश चौबे ने बताया बताया कि निर्माण कार्यों की क्वालिटी चेक की है अभी यहां पर कोई अभिलेख नहीं दिखा पाए हैं। जिससे असंतुष्ट दिखे। कहा जांच पूरी कर शासन को रिपोर्ट देंगे।