संगीता सरस्वती शिशु मंदिर इण्टर कॉलेज में आयोजित हुआ पौधारोपण कार्यक्रम

संगीता सरस्वती शिशु मंदिर इण्टर कॉलेज में आयोजित हुआ पौधारोपण कार्यक्रम
नैमिष टुडे/मनीष यादव

कछौना, हरदोई। वृक्षारोपण अभियान के तहत कछौना कस्बे में स्थित संगीता सरस्वती शिशु मंदिर इंटरमीडिएट कॉलेज कछौना में मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल ने प्रांगण में फलदार व छायादार पौधा रोपित किया। मुख्य अतिथि ने कहा योगी जी के आवाहन पर एक पौधा मां के नाम पर प्रत्येक व्यक्ति को लगाने है। छात्र-छात्राओं को मोहल्ला, गांव, पंचायत एवं ब्लॉक, सर्वजनिक स्कूल व धार्मिक स्थल स्कूलों में खाली भूमि पर पौधे लगाकर प्राकृतिक को हरा भरा करने के लिए अपनी जिम्मेदारी का पालन करें। प्रधानाचार्य राम शंकर शुक्ला ने छात्र-छात्राओं से अपील की अपने जन्म दिवस स्मृति पर एक पौधा यादगार के रूप में लगाकर उसकी उचित देखभाल करें। वन क्षेत्राधिकारी विनय कुमार सिंह ने कहा कई वर्षों से पौधा रोपण अभियान एक महती कार्यक्रम के रूप में चल रहा है।जिसमें सभी की जनभागीदारी से अभियान में लोग बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करते हैं। उससे हमारा परिवेश हरा भरा व प्रकृति मय हो जाए। पर्यावरण प्रहरी अभिनीत मौर्य ने कहा मानव सभ्यता व प्रकृति की सुरक्षा हेतु पौधा रोपित अवश्य करें, साथ पौधा रोपण के बाद उसकी देखभाल आवश्यक है, अन्यथा यह कार्यक्रम फोटो सेंशन तक रह जाएगा। पौधे को बचाना आवश्यक है। सर्प मित्र कुलदीप कुमार ने कहा धरती पर सभी को जीने का अधिकार है। हमारी परस्थितितंत्र के लिए पेड़ पौधों जीव जंतुओं सभी को जीने का माहौल देना है।

इस अवसर पर शिक्षक गण, ग्राम प्रधानगण, श्रीश मिश्रा, गौतम कनौजिया, पूर्व सभासद धर्मेंद्र सिंह, सत्यम सिंह, मीडिया प्रभारी अमल शुक्ल आदि प्रबुद्धजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें