डीएम ने किया कलेक्ट्रेट का निरीक्षण, दिए निर्देश
डीएम ने कार्मिकों से जाना परिचय और वर्किंग, बढ़ाया उत्साह
डीएम ने पटलो की जानकारी लेकर देखे विभागीय रिकॉर्ड, परिसर की साफ सफाई पर जताया संतोष
सुयश शुक्ला
लखीमपुर खीरी दिन शुक्रवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने एडीएम संजय कुमार सिंह संग कलेक्ट्रेट के विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया। हर पटल के बारे में जानकारी की और विभागीय रिकॉर्ड देखे। परिसर की साफ सफाई पर संतोष व्यक्त किया।
डीएम ने राजस्व अभिलेखागार, अभिलेखागार माल, भू-लेख अनुभाग, जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय, उपजिला मजिस्ट्रेट न्यायालय, अपर उप जिलाधिकारी न्यायालय, बंदोबस्त अधिकारी, चकबंदी न्यायालय, संयुक्त कार्यालय, जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय सहित विभिन्न पटलों का निरीक्षण कर अभिलेखों के रख-रखाव व साफ-सफाई का जायज़ा लिया तथा मौके पर ही सम्बन्धित अधिकारियों-कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये। डीएम ने प्रभारी अधिकारी (संयुक्त कार्यालय) डिप्टी कलेक्टर रेणु मिश्रा को कलेक्ट्रेट पार्क की सुंदरता को बढ़ाने के लिए डीएचओ से समन्वय कर गार्डनिंग कार्य के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। डीएलआरसी कक्ष में ट्यूबलाइट टेढ़ी होने पर इसे ठीक करने के निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट परिसर में रखी लकड़िया को नियमानुसार कार्यवाही करते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने संयुक्त कार्यालय के विभिन्न पटलो पर जाकर पटल सहायकों का परिचय और कार्य दायित्व जाना। निर्देश दिया कि फाइलों व रिकार्डों का रख-रखाव व्यवस्थित ढ़ंग से करते हुए कार्य को सुचारू तरीके से संचालित किया जाए। शिकायत कक्ष में शिकायतों के अपलोडिंग एवं निस्तारण, आईजीआरएस की वर्तमान और पिछली रैंकिंग, असंतोषजनक फीडबैक के बारे में जानकारी ली। उन्होंने न्यायिक और राजस्व अभिलेखागार का निरीक्षण करते हुए रेवेन्यू रिकॉर्ड के बारे में जानकारी की। निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर रेनू मिश्रा, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एसपी सक्सेना, प्रशासनिक अधिकारी/नाजिर मो. सलीम, प्रशासनिक अधिकारी/राजस्व सहायक खुशाल सिंह मौजूद रहे।