
खीरी में संभावित बाढ़ से निपटने की तैयारी, डीएम के अध्यक्षता में बनी रणनीति
डीएम बोले, सम्भावित बाढ़ को देखते हुए तैयार करें कारगर और प्रभावी कार्ययोजना
डीएम ने बाढ़ नियंत्रण कक्ष शारदा नगर को मिलवाया फोन, परखी क्रियाशीलता
सुयश शुक्ला
लखीमपुर खीरी दिन शुक्रवार को खीरी में बाढ व अन्य प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावी ढंग से निपटने और उनके प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से शुक्रवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने अफसरों संग सम्बन्धित विभागों द्वारा की जाने वाली तैयारियों के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट में द्वितीय जिलास्तरीय बाढ़ स्टेरिंग ग्रुप बैठक ली,
अफसरों को सम्भावित बाढ़ को देखते हुए कारगर और प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिले में संभावित बाढ़ की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए डीएम ने सभी सम्बन्धित एसडीएम को निर्देश दिया कि बाढ़ चौकियों, बाढ़ राहत केन्द्रों, बाढ़ शरणालयों, लंगर स्थलों के चयन, तहसील अन्तर्गत उपलब्ध सरकारी व गैर सरकारी नावों, मल्लाहों, गोताखोरो की उपलब्धता का जायजा लेकर प्रभावी कार्ययोजना तैयार की जाए।
बैठक की शुरुआत में ईई बाढ़ खंड अजय कुमार ने पीपीटी के जरिए विगत वर्षों में नदियों का जलस्तर एवं डिस्चार्ज, तटबंधों की मरम्मत एवं कटावनिरोधक कार्य सहित गतवर्ष निर्मित परियोजनाओं से होने वाले लाभों को रेखांकित किया। शारदा बैराज सात लाख क्यूसेक डिस्चार्ज के लिए डिजाइन है। अबतक अधिकतम 5.32 लाख क्यूसेक क्रॉस कर चुका है। इस वर्ष जिले में 11 कटाव निरोधी परियोजनाएं 17 मार्च से शुरू होकर 15 जून तक पूर्ण की गई है। जिले में एक जून से कंट्रोल रूम संचालित है, जिसपर डीएम ने बाढ़ नियंत्रण कक्ष शारदा नगर का फोन मिलवाया और उसकी क्रियाशीलता परखी।
डीएम ने जाना कि अबतक किन बीडीओ ने संवेदनशील बाढ़ इलाकों का भ्रमण किया। निर्देश दिए कि सभी बीडीओ संवेदनशील बाढ़ इलाकों का स्थलीय भ्रमण अवश्य कर लें। बाढ़ चौकी के बाढ़ चौकी के निकट अस्थाई शौचालय एवं स्नानागार बनवाए एवं उसकी सफाई भी सुनिश्चित कराई जायेगी। राहत कैंपों में सोलर लाइट एवं पेट्रोमैक्स की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। डीपीआरओ ने बताया कि इसबार 91 नई नाव ग्राम निधि से खरीदी गई। इनको मिलाते हुए 235 नाव क्रियाशील है।
डीएम ने निर्देश दिए कि बाढ़ के दौरान प्रभावित व्यक्ति मूलभूत सुविधाओं से वंचित न रहे इसलिए राहत कैंपों को सुविधाओं से युक्त बनाएं। वहां पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराए। बीएसए को निर्देश दिए की बाढ़ के दौरान राहत कैंपों में शिक्षा के प्रबंध किए जाएं। इसके लिए एक अलग कक्ष आरक्षित किया जाए। जहां पढ़ाई के साथ-साथ खेल की गतिविधियों की भी मुकम्मल इंतजाम हो। सीएमओ ने बताया कि संवेदनशील बाढ़ क्षेत्र के लिए 10 मोबाइल टीम का गठन करते हुए बाढ़ चौकिया पर ड्यूटी लगाई है। चिकित्सा कैंपों में ओआरएस, क्लोरीन की गोली, सेनेटरी नैपकिन सहित अन्य जरूरी औषधीय की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी।
सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने निर्देश दिए कि सभी बीडीओ को संवेदनशील बाढ़ क्षेत्र की गौशालाओ को चिन्हित करते हुए बाढ़ के दौरान गोवंशो की शिफ्टिंग की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।
*कटाव निरोधक परियोजनाओं को क्रॉस चेक करेंगे एसडीएम, देगे अपनी रिपोर्ट : डीएम*
डीएम ने निर्देश दिए कि इस वर्ष पूर्ण सभी 11 कटाव निरोधक परियोजनाओं का एसडीएम -तहसीलदार स्वयं स्थलीय निरीक्षण कर क्रॉस चेक करे। इस दौरान तकनीकी दक्षता वाला भी अधिकारी रहेगा, जिसकी रिपोर्ट फोटोग्राफ्स सहित उन्हें प्रस्तुत भी की जाए।
*नगरीय क्षेत्रों में बने कंट्रोल रूम, जल भराव की सूचना पर त्वरित रेस्पॉन्ड करें : डीएम*
*नाली निर्माण में लापरवाही पर ईओ ओयल का डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण*
बैठक में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने नगरीय क्षेत्र के ईओ को निर्देश दिए कि वह अपने कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित करते हुए उसका नंबर आमजन में जारी करें। नगरीय क्षेत्र में जलभराव की सूचना मिलते ही त्वरित रेस्पॉन्ड करें। वर्षा के तुरंत बाद जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही ना हो। उन्होंने नगर निकायवार नाले नालियों की सफाई की प्रगति जानी। निर्वाचन पूर्व धनावंटन के बाद भी टेंडर प्रक्रिया न होने ओर बरसात पूर्व नाली निर्माण न होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए अधिशासी अधिकारी कोयल का स्पष्टीकरण तलब किया।
*डीएम की अपील, आमजन बाढ़ कन्ट्रोल रूम को दे सूचना, कंट्रोल रूम के नंबर जारी*
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि जिले के ऐसे संवेदनशील बाढ़ क्षेत्र जहां बाढ़ से प्रभावित होने की आशंका हो वहां के निवासीगण कंट्रोल रूम के दिए गए नंबरों पर सूचना दें, ताकि वहां बाढ़ से निपटने के मुकम्मल इंतजाम को और प्रभावी तरीके से किया जा सके।
जिले में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा तीन कंट्रोल रूम स्थापित किए गए। बाढ़ नियंत्रण कक्ष, (शारदानगर ) बाढ़ खण्ड शारदानगर लखीमपुर-खीरी 9648619301
बाढ़ नियंत्रण कक्ष, (शारदा बैराज ) सिंचाई खण्ड, शारदानगर 7376218827, बाढ़ नियंत्रण कक्ष (छाउछ कालोनी) सिंचाई खण्ड – प्रथम 9236263109।
*इनकी रही मौजूदगी*
सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एडीएम संजय कुमार सिंह, एएसपी पवन गौतम, सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता, डीसी मनरेगा विपिन चंद्र चौधरी, जिला अग्निशमन अधिकारी, डीपीआरओ सौम्यशील सिंह, ईई बाढ़ खंड अजय कुमार, ईई सिंचाई खंड शारदा नगर शोभित कुशवाहा, ईई सिंचाई खंड प्रथम राम बहादुर, खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी सहित संबंधित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।