
मिश्रित पोस्ट आफिस की लचर कार्य शैली के चलते उपभोक्ता परेशान
सीतापुर डाकघर भेजा गया था वेरिफिकेशन एक मांह बाद भी नही मिला भुगतान
मिश्रित सीतापुर / मिश्रित तीर्थ पोस्ट आफिस में उपभोक्ता निशा कुमारी द्वारा जमा किया गया किसान विकास पत्र का वेरी फिकेशन करने हेतु 28 अप्रैल को हेड पोस्ट आफिस सीतापुर भेजा गया था । लेकिन एक मांह बीत जाने के बाद भी वेरीफिकेशन नही हो सका है । जब कि पीड़िता को पैसे की आवस्यकता है । एक मांह से वह मिश्रित पोस्ट आफिस की गणेश परिक्रमा कर रही है । यहां पर तैनात कर्मचारी कोई संतोष जनक जवाब नही दे रहे है । पीड़िता निशा कुमारी ने बताया है । कि 20 हजार रुपए केवीपी में फिक्स किए थे । जिसके वेरिफिकेशन के लिए सीतापुर भेजा गया है । लेकिन एक मांह बीत जाने के बाद भी पैसा प्राप्त नहीं हो रहा है ।