
आरक्षित श्रेणी की भूमि पर दबंगो ने किया अवैध कब्जा
मिश्रित सीतापुर / तहसील क्षेत्र के ग्राम लघुची निवासी राहुल शुक्ला पुत्र घनश्याम शुक्ला ने उपजिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि उनके गांव में आरक्षित श्रेणी की भूमि गाटा संख्या 371 रकबा 0.332 हेक्टर गांव के ही निवासी संतोष शुक्ला पुत्र कृपाशंकर शुक्ला के घर से खलिहान होते हुए गंगासागर तालाब के पास बनी आरसीसी रोड तक स्थित है । पीड़ित का आरोप है । उपरोक्त आरक्षित भूमि पर संतोष शुक्ला व उनके भाइयों ने अवैध कब्जा कर रखा है । सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल ने मौके पर पहुंच कर पैमाइस की । नाप के समय आरक्षित श्रेणी की भूमि आरोपियों के कब्जे में होने की पुष्टि भी हुई । परंतु तहसील प्रशासन द्वारा अभी तक आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई है । जिससे इस आरक्षित भूमि पर अभी तक आरोपियों का ही अवैध कब्जा बना हुआ है । इस लिए पीड़ित व्यक्ति ने जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए आरक्षित श्रेणी की भूमि को अवैध कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग की हैं ।