
सीतापुर /उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार जनपद में नवागंतुक जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनन्द ने जनपद सीतापुर के कोषागार के डबल लॉक में चार्ज लिया। कोषागार के डबल लॉक का चार्ज ग्रहण करते समय मुख्य विकास अधिकारी निधि बसंल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नीतीश कुमार सिंह तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
इसके उपरांत कलेक्ट्रेट सभागार में पहुंचकर जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने कहा कि शासन के आदेश के क्रम में कार्यभार ग्रहण किया है। जिसमें राजस्व एवं विकास के अधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी एवं शासन की जो प्राथमिकता है कि लोगों की समस्याओं का हम निस्तारण करेंगे। बारिश का मौसम हैं, बाढ़ से प्रभाव आने हैं, उस पर भी हम कार्य करेंगे। नैमिष तीर्थ का भी विकास किया जा रहा है, उस पर भी कार्य करेंगे। बाढ़ क्षेत्र की जो भी तैयारियां हैं वह भी चल रही है, उसकी भी समीक्षा करेंगे तथा वहां पर लोगों को जो भी राहत पहुंचा सकते हैं, उसकी भी पूरी तैयारी करेंगे। फरियादियों की शिकायत को लेकर शासन की जो मंशा है, उस पर भी हम हर सम्भव प्रयास कर निस्तारण करेंगे।