
सीतापुर / जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने कोषागार में कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय व राजस्व अधिकारियों का परिचय प्राप्त करने के साथ के बैठक की। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी महोदया से जनपद में किये जा रहे विकास कार्याे की समीक्षा बैठक कर जिलाधिकारी ने विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। अपूर्ण योजनाओं को जल्द ही पूर्ण करने के निर्देश भी प्रदान किये। जल जीवन मिशन व स्वच्छता को प्राथमिकता पर कराये जाने के निर्देश भी प्रदान किया।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नीतीश कुमार सिंह से जनपद में बाढ़ प्रभावित तहसीलों व क्षेत्रांे की जानकारी लेकर अब तक बाढ़ रोकथाम व राहत सामग्री आदि की बनाई गई रणनीति की बिंदुवार जानकारी ली व निर्देश दिए कि गत वर्ष जो भी क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित हुयें है, वहाँ की समस्याओं को चिन्हित कर लगातार मौका मुआयना किया जाये, उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, नायाब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक व लेखपाल लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करते रहे। जिलाधिकारी महोदय ने अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि बारिश के मौसम के दृष्टिगत नगरीय निकायों का गहनता से निरीक्षण कर सभी तैयारियां सुनिश्चित कर ली जाये।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नीतीश कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) सुनील कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट कृष्णा नंद तिवारी, राजस्व के अधिकारी एवं सभी उपजिलाधिकारी उपस्थित रहे।