
जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनंद ने जनसुनवाई के दौरान सुनी जनसमस्याएं, संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के दिए निर्देश
सीतापुर जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनंद ने आज कलेक्ट्रेट स्थित अपने चैंबर में जनसुनवाई के दौरान उपस्थित जन सामान्य की शिकायतों को एक-एक व्यक्तियों से सुना एवं दूरभाष पर वार्तालाप कर संबंधित अधिकारियों को शासन के मंशानुरूप, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जो भी जनसुनवाई के दौरान समस्याएं आ रही है, उसका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण ससमय सुनिश्चित कराएं एवं यह भी कहा कि लाभार्थी को निस्तारण से संतुष्टि भी मिलनी चाहिए। नवागंतुक जिलाधिकारी महोदय के प्रथम दिवस जनसुनवाई के दौरान भूमि विवाद व कब्जे व अन्य शिकायतें प्राप्त हुई।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल व अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नीतीश कुमार सिंह उपस्थित रहे।