भाकियू श्रमिक जन शक्ती ने दिया ज्ञापन

भाकियू श्रमिक जन शक्ती ने दिया ज्ञापन

सीतापुर/भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जन शक्ती ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को दिया। ज्ञापन मुमताज गाजी जिला महासचिव के नेतृत्व में दिया गया। ज्ञापन में जनहित की उठाई आवाज विकास खंड खैराबाद क्षेत्र के सरदार कलोनी में खड़ंजा, नाली,बिजली,की समस्या,इकलासिया में बिजली विभाग की मनमानी से मकान की गैलरी के सामने पोल लगाया जा रहा। पुराने सीतापुर में पक्के पुल से तरीन पुर तक रोड के किनारे एक भी स्ट्रीट लाइट नहीं लगवाने और फुरकान अहमद के मकान में लगे बिजली मीटर से निकल रहे अधिक बिल को सही कराने।समय से गांव में बिजली देने की मांग की है।वहीं बरसइया में महावीर को अपने ही मकान के से दबंग गेट नहीं लगाने दे रह हैं। वहीं महोली क्षेत्र के बड़ा गांव में एन सी वर्मा के घर पर दबग कृष्ण चंद उर्फ पप्पू ने मार पीट,तोड़ फोड़ की। कार्यवाही को मांग की है। बड़ा गांव में गाटा संख्या 729व 704 में कृष्ण चंद उर्फ पप्पू अनिल कुमार,धर्म चंद्र उर्फ राजू ने अपने हिस्से से अधिक 12बीघे पर अवैध कब्जा कर रखा है। और ये कार्य दिलीप उर्फ दीपू,धर्म चंद्र उर्फ राजू के संरक्षण में हो रहा है। खालिद खां पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अगर दिए गए समय में जायज समस्याओं का निस्तारण न हुआ तो अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जायेगा। इस मौके पर खालिद खां पूर्व प्रदेश अध्यक्ष,मुमताज गाजी जिला महासचिव,फुरकान अहमद कार्यवाहक जिलाध्यक्ष, आरती राठौर जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ,सुनीता,राजेश्वरी, रेशमा,सुसीला,मालती,नसीम बानो,हसीना अंसारी,रऊफ अंसारी,शमसीर जहां,जमीला, शमा,मोहम्मद,इसराइल,नादिरा, सहित सैकड़ों पदाधिकारी और किसान साथी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें