बड़ागांव/महोली( सीतापुर)उप्र,ग्राम पंचायत बड़ागांव में बाल्मिकी मोहल्ले में चल रहे अवैध निर्माण कार्य व अवैध कब्जे के विरुद्ध पीड़िता ने उप जिला अधिकारी तहसील महोली सीतापुर से अनाधिकृत एव एव तरीके से भूमि पर जबरन कब्जा एवं अवैध निर्माण के विरुद्ध शिकायती पत्र देकर तत्तकाल कार्यवाही की मांग की है, और भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति अराजनैतिक से न्याय के लिए मदद की मांग की है,प्राथी गण जसोदा पत्नी गुड्डू, राम गोपाल पुत्र झब्बू, छोटेलाल निवासी बड़ागांव थाना व तहसील महोली सीतापुर हैं प्राथी गणों की पैतृक भूमि पर स्वामित्व एवं मलकाना हक है जिस पर फर्जी तरीके से साठ गांठ करके जबरन बलपूर्वक तोता पुत्र भोला अपना निजी मकान अवैध निर्माण कार्य पीड़िता की भूमि पर कर कब्जा कर रहे हैं जो की पूर्णता अवैधानिक एवं फर्जी है प्रार्थी गणों द्वारा अपनी भूमि अभी तक किसी को भी बिक्री नहीं की गई है और ना ही किसी को दी गई है चल रहा निर्माण कार्य भूमि पर कब्जा अवैध है,पीड़ित पक्ष प्राथी गणों ने उपजिलाधिकारी महोली से मांग की है,कि भूमि पर हो रहे अवैध कब्जा एवं निर्माण कार्य को तत्काल रुकवा कर दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करके न्याय प्रदान करने की कृपा की जाए प्राथिनी व प्राथी गण जसोदा, छोटेलाल, रामगोपाल,निवासी बड़ागांव, थाना महोली सीतापुर उप्र ने पुलिस चौकी बड़ागांव के पक्षपात पूर्ण हस्तक्षेप व कार्यवाही पर नाराजगी व्यक्त की है,पीड़ित पक्ष ने पुलिस अधीक्षक को भी शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है,जमीन संबंधित विवादों में पुलिस के मनमाने तरीके से एकपक्षीय दबाब व बिना राजस्व विभाग के अधिकारियों के आदेश के कार्यवाही करने के विरुद्ध पीड़ित किसानों व जनता शिकायत करती रहती हैं, जोकि भ्रष्टाचार के कारण में गंभीर विषय है,इस संबंध में भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति अराजनैतिक प्रशासन से निष्पक्ष कार्यवाही की मांग करती हैं और अवैध निर्माण कार्य व अवैध कब्जे के विरुद्ध दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।