ऐतिहासिक कंस मेले का आयोजन निकाली गई दर्जनों झांकियां

 

विष्णु सिकरवार
आगरा। किरावली में बुधवार से ऐतिहासिक दो दिवसीय कंस मेले का धूमधाम से आगाज हो गया है। मेले के उद्धाटन में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी भूप सिंह इंदौलिया ने देर शाम 7:30 बजे फीता काटकर शुभारंभ किया। साथ में मेला कमेटी संयोजक होलू पहलवान एवं कमेटी अध्यक्ष घंसू सरपंच उपस्थित रहे। इस दौरान मेला कमेटी ने समाजसेवी का फूल माला से स्वागत सत्कार किया। उद्घाटन के दौरान समाजसेवी भूप सिंह इंदौलिया ने कहा कि मेले का आयोजन करना, हमारी पुरानी परंपरा और विरासत है। हमें इस विरासत को बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य आपसी भाईचारा और प्रेम बनाए रखना है। ग्रामीण क्षेत्रों में जगह जगह मेले के आयोजनों ने, हमारे ग्रामीण अंचल को जीवित रखा है। ये हमारी संस्कृति और सभ्यता को दर्शाता है। समाजसेवी ने उद्घाटन समारोह के बाद, कृष्ण बलराम व राम लक्ष्मण के स्वरूपों की आरती उतारी। मेले में मुख्य आकर्षण का केंद्र, एक दर्जन के करीब मनमोहक झांकियों रहीं। जिन्होंने, मेले में आए दर्शनार्थियों का मन मोह लिया। कस्बे के अंदर निकली झांकियों को देखने के लिए, हजारों की संख्या में महिला, पुरुष और बच्चे छतों पर चढ़कर महापुरुषों की झांकियों पर पुष्प वर्षा करने लगे।
मेले के शांतिपूर्ण आयोजन में प्रमुख भूमिका, पुलिस टीम की मुस्तैदी और सुरक्षा रही। करीब 30 पुलिस कर्मियों ने मेले की सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैदी से देखी। जिनमें महिला पुलिस कर्मी भी मौजूद रहीं। हजारों की भीड़ में से सभी धर्मों के महान पुरुषों की झांकियां, पुलिस टीम ने शांतिपूर्वक निकलवाई। झांकियों में मुख्य आकर्षण का केंद्र, भगवान परशुराम, कृष्ण बलराम, राम लक्ष्मण, हनुमान जी, महाराजा विक्रमादित्य, महाराजा सूरजमल, महाराजा अग्रसेन, रानी लक्ष्मीबाई, महर्षि बाल्मीकि, लव कुश, भारत माता एवं भीमराव अंबेडकर आदि झांकियां रहीं। झांकियों की शुरुआत अभुआपुरा के वृद्ध आश्रम से, गांधी चौक, मैन बाजार चौराहा, कागारोल तिराहा, चौधरी चरण सिंह चौराहा से होते हुए, हाईवे अछनेरा चौराहा, रुनकता तिराहा, अंबेडकर चौराहे से रामवीर क्रीडा स्थल पहुंची। जहां पर कंस के पुतले में, कृष्ण बलराम के स्वरूपों ने धनुष बाण से पुतला दहन किया।
इस इस दौरान समाजसेवी भूप सिंह इंदौलिया, कमेटी संयोजक होलू पहलवान, कमेटी अध्यक्ष घंसू सरपंच, तोता सरपंच, ताराचंद इंदौलिया, पीतम चंद दुबे, अमरपाल मुखिया, प्रेम सिंह सभासद, डोरीलाल इंदौलिया, सत्यपाल सिंह मुखिया, पिंकी मास्टर, भूपेन्द्र सिंह इंदौलिया, देवेंद्र पहलवान, रामनरेश इंदौलिया, डॉ आरपी. परमार, डॉ गुलाब सिंह सिनसिनवार, आरके. इंदौलिया, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: