
विष्णु सिकरवार
आगरा। अछनेरा लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस आयुक्त ने अछनेरा और किरावली थानों का निरीक्षण कर सीमाओं पर पुलिस को चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए। बुधवार सुबह अछनेरा, किरावली थाना और महिला पुलिस चौकी पहुंचे पुलिस आयुक्त जे. रविन्दर गौड ने थाने के अभिलेख, शस्त्रागार, कम्प्यूटर कक्ष, महिला अपराध , डेस्क कक्ष, साइबर हेल्प डेस्क, भोजनालय और हवालात आदि का निरीक्षण किया। थाना प्रांगण में सफाई व्यवस्था पर संतुष्टि जताई। उन्होंने राजस्थान सामा पर चौकसी बढ़ाने, आने वाले वाहनों की सघन तलाशी लेने, पीड़ितों की समस्याएं प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने और लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक कराने के निर्देश अछनेरा थाना प्रभारी निरीक्षक डीपी तिवारी और. किरावली के प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह को दिए। उनके साथ पुलिस उपायुक्त पश्चिम सोनम कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त पूनम सिरोही आदि मौजूद थे।