विष्णु सिकरवार
आगरा। किरावली में मजदूर दिवस पर कस्बा के मैंन बाजार में किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह , गंगाराम माहौर, भूपेंद्र इंदौलिया, बाबूलाल बाल्मीकि, मुकेश माहौर ने मजदूर पोहपी माहौर, प्रमोद कुमार, महेंद्र कश्यप, राकेश कुशवाह, अर्जुन सिंह आदि को फूल माला पहनाकर व फल वितरण कर मजूदर दिवस की शुभकामनाएं दी।
वही किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह ने कहा है कि बिना मजदूर के उत्थान के देश विकास नहीं कर सकता है।