विष्णु सिकरवार
आगरा। थाना अछनेरा क्षेत्र के एक गांव में मेला देखने गई युवती को दबंग ने तमंचे के बल पर दबोच लिया और छेड़खानी कर दी। पीड़िता की चीख-पुकार सुनकर जब लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी तमंचा लहराता हुआ धमकी देकर भाग गया। पीड़िता ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करा दिया है। बताया जाता है कि क्षेत्र के एक गांव निवासी प्रति पुत्री लाल सिंह (दोनों काल्पनिक नाम) बहन के साथ मेला देखने गई थी। इसी दौरान गांव का ही सौरभ पुत्र भोपाल, जो पहले से ही वहां मौजूद था, ने युवती को तमंचे के बल पर दबोच लिया और उसके साथ छेड़खानी करने लगा। युवती ने जव शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों को आता देख आरोपी ने तमंचा लहराते हुए उन्हें धमकाया और फरार हो गया। पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। इसके बाद परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे और आरोपी सौरभ के खिलाफ नामजद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभागा अछनेरा का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।