
विष्णु सिकरवार
आगरा। बिजली के विरोध में मंगलवार को तीन गांवों के लोगों ने बाद फीठर पर पहुंचकर हंगामा किया। उन्होंने बताया कि ककरारी, नगला ककरारी « और सलेमाबाद गांव को बाद फीठर से हटाकर दिगनेर से जोड़ दिया है। । ग्रामीणों के अनुसार जब से दिगनेर फोडर से उनके गांव जुड़े हैं, तब से कटौती बढ़ गई है। तप दिन बिजली गुल रहती है। उन्हें जरूरत के लिए भी भटकना पड़ रहा है। उन्होंने तीनों गांवों को दोबारा बाद फीडर से जोड़ने की मांग की सूचना पर एसडीओ पुष्पेंद्र कुमार ‘ पहुंचे। उन्होंने लोगों को शांत कराया। एसडीओ ने बताया कि बाद फीठर २ पर अत्यधिक लोड था। आए दिन
फाल्ट हो रहे थे। इसी वजह से पिछले दिनों तीनों गांवों को दिगनेर फीडर से जोड़ा गया था। लोगों की इस समस्या को उच्चाधिकारियों से अवगत कराया जाएगा। उनके निर्देश के अनुसार ही कार्रवाई होगी। इस दौरान दीपक तोमर, शिव सिंह तोमर, प्रधान अमरनाथ, पूर्व प्रधान श्रीभगवान ,राजू पंडित ,राजवीर सिंह, गिरीश शर्मा, रिंकू धाकरे, बजमोहन, नंदकिशोर, हरिओम सिंह आदि लोग मौजूद रहे।