
विष्णु सिकरवार
आगरा। विकासखंड फतेहपुर सीकरी क्षेत्र आगरा जयपुर हाईवे कराही में स्थित विल्ड फॉर सक्सेस डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय गान के साथ क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हुआ। बता दे विल्ड फॉर सक्सेस डिग्री कॉलेज के प्रबंधक विश्वेंद्र कुमार सरपंच ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार संध्या 3:00 बजे से क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत राष्ट्रीय गान के बाद की गई, इसमें मुख्य अतिथि रहे भाजपा नेता केके भारद्वाज, आचार्य लक्ष्मी नारायण शास्त्री व वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र शुक्ल द्वारा फीता काटकर की गई, वहीं टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी रायभा टीम ने की, पहला मैच रायभा व फतेहपुर सीकरी टीम के बीच हुआ जो 16 16 ओवरों का था। क्रिकेट टूर्नामेंट को देखने के लिए आसपास क्षेत्र से क्रिकेट के चाहने वाले और ग्रामीण सैकड़ों की तादाद में पहुंचे वही टूर्नामेंट में अंपायर के ए माथुर व भूपेंद्र चौधरी रहे और टूर्नामेंट क्रिकेट की कमेंट्री राम विजय व उनके साथी गणों द्वारा बेहतरीन व रोमांचक की गई , टूर्नामेंट सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हो रहा है । टूर्नामेंट में शिशु प्रधान कराही ,प्रेम सिंह प्रधान जहांपुर, डब्बू प्रधान, सुनील प्रधान, दामोदर व विजय सिंह के साथ कई सभ्रांत लोग मौजूद रहे।