
*कछौना, हरदोई।* जनपद हरदोई में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत मंगलवार को जिला आबकारी अधिकारी कुंवर पाल सिंह के नेतृत्व में आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना- कोतवाली शहर के ग्राम-बरगदिया, भीठारी, भगतपुर, कनेहता, काशीपुर
थाना- शाहाबाद के ग्राम-ककरहघट, गहोरा, तदेर, खेड़ा बीबीजइ थाना- बेनीगंज के ग्राम- निवाजीपुरवा, कंजदपुरवा गौसगंज, खरिका
थाना- मल्लावां के ग्राम नेवादा परस, मिर्जापुर, नेवादा गम्भी थाना- अरवल के ग्राम हैदराबाद, थाना-पचदेवरा के ग्राम-अनंगपुर, आमतारा में दबिश की कार्यवाही की गई। दबिश के दौरान सघन तलाशी में लगभग 516 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं लगभग 400 किलोग्राम लहन बरामद हुई। शराब को कब्जे में लेते हुए लहन को मौके पर नष्ट करा दिया गया। आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत 26 अभियोग पंजीकृत किये गये।