
विश्व मानवाधिकार कानून एवं अपराध नियंत्रण “ट्रस्ट”भारत के राष्ट्रीय संरक्षक एस.एस.दिनकर ने 18 वर्ष आयु पूर्ण हो चुके युवाओं ( बहनों एवं भाइयों) को जागरुक करते हुए बताया कि आप लोग इस लोकसभा चुनाव 2024 में अपने लोकतंत्र की शान, मान ,सम्मान के लिए अपने मत को पहचानो और सही दिशा में, सही सोच के साथ , पूर्ण होस हवास के साथ,किसी लालच में न पड़कर योग्य,शिक्षित और अपने सही निर्णायक को वोट दो जो आप के सुख दुःख में साथ दे सके। यह मत हम सब का जन्मसिद्ध अधिकार है । हम सभी लोग मिलकर यह एक संकल्प लें और लोगों को जागरूक करें कि कोई युवा जो 18 वर्ष आयु पूर्ण हो चुका है *वह पहले मतदान करें और फिर कोई दूसरा काम करें।* *विश्व मानवाधिकार कानून एवं अपराध नियंत्रण “ट्रस्ट” भारत के उत्तर प्रदेश के समस्त ज़िलों के सदस्यों एवं पदाधिकारियों को राष्ट्रीय अध्यक्षा जी द्वारा निर्देशित भी कर दिया गया है* कि आप लोग भी इस लोकसभा चुनाव 2024 में लोकतंत्र के सम्मान के लिए अपने- अपने क्षेत्रों में मतदाता जागरूक रैली अवश्य निकालें और लोगों को जागरूक करें कि लोग अपने वोट (मत)को पहचानते हुए मतदान अवश्य करें फिर दूसरा कोई काम करें ! यह अपील जनहित में जारी।