*मतदाताओं को जागरूक करने निकाली गई बाइक रैली* *जिलाधिकारी ने सभी मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान हेतु की अपील*

सीतापुर लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 में जनपद सीतापुर में मतदान तिथि 13 मई एवं 20 मई निर्धारित है। जनपद में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में शुक्रवार को राजकीय इण्टर कॉलेज, सीतापुर के प्रांगण से बाइक रैली निकाली गई जो राजकीय इण्टर कॉलेज सीतापुर के प्रांगण से प्रारम्भ होकर तरणताल से बायें मुड़कर, ऑख अस्पताल होते हुए, बहुगुणा चौराहा पार कर, वैदेही वाटिका से बायें घूम कर स्टेशन के सामने से होते हुए, बस स्टैण्ड चौराहा से अटल चौराहा होते हुए, जी.आई.सी. चौराहे से बायें घूम कर राजकीय इण्टर कॉलेज के प्रांगण में समाप्त हुई, जहां उन्हें मतदाता शपथ ग्रहण कराई गई। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित इस विशाल बाइक रैली का शुभारंभ जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अनुज सिंह, पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप निधि बंसल ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। मतदाता जागरूकता बाइक रैली में जनपद के लगभग 500 बाइक/स्कूटी सवार पुरुष/महिलाओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें मुख्य प्रतिभागिता शिक्षा विभाग के अध्यापक, अध्यापिकाओं की रही।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अनुज सिंह ने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि शत प्रतिशत मतदान से ही लोकतंत्र मजबूत होगा। इसलिए सभी मतदाता लोक सभा सामान्य निर्वाचन में मतदान अवश्य करें। इसके साथ ही आसपास के लोगों को भी शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करें। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाताओं की जागरूकता संबंधी गतिविधियां सम्पूर्ण जनपद में निरन्तर चलाई जा रही है, इसी के क्रम में जनपद के सभी विकास खंडों एवं नगरीय निकायों में भी बाइक रैली का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि मतदान तिथि तक स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता संबंधी गतिविधियां निरंतर संचालित की जाती रहेगी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि सभी मतदाताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए मतदान अवश्य करें।
इसके साथ ही विकासखंड ऐलिया में मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप कार्यक्रम) के अंतर्गत बाइक रैली निकाली गई, जिसका खण्ड विकास अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया। बाइक रैली का रूट-चार्ट-विकासखंड मुख्यालय से इमलिया सुल्तानपुर-काजी कमालपुर-फर्रखपुर-इमलिया सुल्तानपुर है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी (स्वीप) निधि बंसल, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, प्राचार्य राजकीय इण्टर कालेज सीतापुर अनिल कुमार, जिला व्यायाम शिक्षक राज शर्मा, सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: