पनवारी गांव हुआ भगवामय,ग्रामवासियों ने लिया मोदी की गारंटी का संकल्प

 

पनवारी किसी व्यक्ति के पीछे नहीं,अब भाजपा व मोदी का परिवार है पनवारी

पिछली बार से अधिक होगा पनवारी में भाजपा को मतदान- यशपाल चौधरी

जो लोग पार्टी के खिलाफ जाकर कार्य कर रहे हैं, उनका अस्तित्व शेष नहीं रहेगा-यशपाल चौधरी

विपक्षियों के पास कोई भी नीति या एजेंडा नहीं है-राजकुमार चाहर

पनवारी में राजकुमार चाहर के समर्थन में उमड़ी भीड़,गांव की बेटियों ने तिलक कर आरती की

 

 

विष्णु सिकरवार
आगरा। फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र के गांव पनवारी से भाजपा लोकसभा प्रत्याशी राजकुमार चाहर के समर्थन में हजारों ग्रामीणों ने विजय का शंखनाद किया।
भाजपा नेता चौधरी यशपाल सिंह के आयोजकत्व में विजय संकल्प महापंचायत में आगमन हेतु गांव पहुंचे सांसद चाहर पर ग्रामीणों ने जमकर पुष्पवर्षा की। जनसभा में जाने के दौरान विभिन्न स्थानों पर जगह जगह स्वागत किया गया। वही मंच पर पनवारी गांव की बेटियों ने सांसद चाहर के तिलक कर आरती की। वही मंच पर पनवारी गांव के लोगों ने सांसद चाहर का स्वाफा व चाँदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया।
महापंचायत में बोलते हुए सांसद चाहर ने कहा में पार्टी का सिपाही हु ,पार्टी का सिपाही होने के नाते पार्टी मुझे जो दायित्व देती है उसका ईमानदारी से निर्वहन करता हु। किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते मेने देश भर में संगठन को मजबूत करने के लिए काम किया है। सांसद होने के नाते फतेहपुरसीकरी का विकास किया है। फिर से पार्टी ने मुझ पर विश्वास जताया है कि में फतेहपुरसीकरी की जनता का फिर से सेवक बन कार्य करू।
चाहर ने कहा देश की और फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र की राष्ट्रवादी जनता, सिर्फ पार्टी को अपना समर्थन देगी। विपक्षियों के पास कोई भी नीति या एजेंडा नहीं है, राजनीति में अपना अस्तित्व बचाए रखने के लिए चुनाव का सहारा लिया जा रहा है। पनवारी गांव ने पिछली बार भाजपा को रिकॉर्ड मतदान किया था, इस बार उससे अधिक मतदान होगा। महापंचायत के दौरान सांसद ने जनसंवाद करते हुए कहा कि पिछली और वर्तमान सरकारों में फर्क दिखा क्या, सरकारी योजनाओं का लाभ मिला क्या, गांवों में सड़कों का विस्तार हुआ क्या, महिलाओं को धुंए से मुक्ति मिलकर उज्ज्वला कनेक्शन मिला क्या, उपस्थित जनसमुदाय द्वारा हाथ उठाकर एवं ताली बजाकर अपना समर्थन दिया गया। कार्यक्रम में मौजूद भाजपा नेता भी जनता का उत्साह देखकर गदगद दिखे। सांसद चाहर ने जनसमुदाय से अपना भावनात्मक रिश्ता जोड़ते हुए कहा कि उन्हें सांसद बनने की कभी लालसा नहीं रही थी। उन्होंने हमेशा विधानसभा का चुनाव लड़ा, पार्टी ने लोकसभा चुनाव लड़ने का निर्देश दिया तो स्वीकार करते हुए चुनाव लड़ा और लगभग पांच लाख मतों से जीत दर्ज की। जनता का अटूट विश्वास ही था कि पूरे देश में सर्वाधिक मतों से जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड बना। भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान के बेटे का मान रखते हुए किसान मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाकर किसानों के बीच जाने का अवसर प्रदान किया।

सांसद चाहर ने कहा पनवारी किसी व्यक्ति के पीछे नहीं अब भाजपा व मोदी का परिवार है पनवारी

कार्यक्रम आयोजक चौधरी यशपाल सिंह ने कहा कि जो लोग पार्टी के खिलाफ जाकर कार्य कर रहे हैं, उनका अस्तित्व शेष नहीं रहेगा। अपने कारनामों को छुपाने के लिए विगत 15 वर्षों से लगातार शिकायतें एवं जांच करवाई। इसके बावजूद कुछ नतीजा हासिल नहीं हुआ। जनता किसी के बहकावे में नहीं आती। पार्टी, देशहित में जिस मिशन के साथ आगे बढ़ रही है। फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी की प्रचंड मतों से विजय होगी। चौधरी ने कहा में भी टिकट के दावेदार था लेकिन शीर्ष के नेतृत्व ने चाहर जी को टिकिट दी और में तो पार्टी का सिपाही हु ओर में राजकुमार चाहर के साथ पूर्ण ताकत से समर्थन में आया हु।
वही विजय संकल्प महापंचायत में मंच के माध्यम से कार्यक्रम के आयोजक यशपाल चौधरी द्वारा सांसद चाहर को साढ़े चार लाख का चैक ओर पचास हचार रुपये नगद देकर सहयोग किया।
अध्यक्षता उत्तम सिंह भगत व संचालन नेत्रपाल सिंह ने किया।
विजय संकल्प महापंचायत में गांव,अटुस,पनवारी,लोहकारेरा,नागर, भिलावति आदि गांव के लोगो ने भाग लिया। वही बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।
महापंचायत में जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशावह, पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह, राष्ट्रीय लोकदल ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष ब्रजेश चाहर,पूर्व विधायक जितेंद्र वर्मा,उपेंद्र सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक राणा जितेंद्र फौजदार,राष्ट्रीय लोकदल जिलाध्यक्ष महेश जाटव, जिला उपाध्यक्ष उमाशंकर माहौर,जिला मंत्री सहदेव शर्मा,डॉ संजीवपाल सिंह,कवि डॉ रूचि चतुर्वेदी, ब्लॉक प्रमुख गुड्डू चाहर, राजू प्रधान, युवा मोर्चा क्षेत्रीय मंत्री गुंजन पंडिता, जीडी चाहर, प्रधान अजीत चाहर,हरेंद्र सिंह,मानसिंह,मास्टर जहांगीर सिंह,जगन्नाथ,विजय सिंह प्रधान,बहादुर सिंह,चंदा काका,बच्चू पहलवान,कृष्ण गोपाल,धनपाल सिंह,रामवीर,हरिओम,भूरा चौधरी,रामेश्वर,बसंत,आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें