
सीतापुर / थाना मछरेहटा क्षेत्र के हेल्का नंबर चार में तैनात दरोगा मनोज कुमार पुत्र रामऔतार थाने के पीछे खुद को सीने में बांई ओर अपने सर्विस रिवाल्वर से सुबह लग भग 10:15 बजे गोली मार ली । दरोगा मनोज कुमार ग्राम जलाला थाना कल्याणपुर तहसील विंदकी जिला फतेहपुर के रहने वाले थे । बताया जाता है 1990 बैच के सिपाही में भर्ती हुए थे । और 2023 में ही दरोगा बने थे । सीतापुर कोतवाली देहात से 31 अक्टूबर 2023 को थाना मछरेहटा में एस आई के पद पर तैनात थे । जानकारी के मुताबिक पांच मांह पूर्व से हल्के के अकबरपुर गांव से एक लड़की भाग जाने का मांमला चल रहा था । जिसके चलते दरोगा बरामद न करने पर लड़की के परिजन हाईकोर्ट चले गए थे । और थाना प्रभारी राज बहादुर लगातार बरामद करने का दबाव बना रहे थे । उसी से आहात होकर उन्होंने गोली मार ली । घायल दरोगा को सीएसी मछरेहटा में भर्ती कराया गया था । परन्तु हालत गम्भीर होने के कारण यहां के चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया था । जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्व हो गई है । थाने में तैनात अन्य कर्मचारियों ने बताया है । कि लग भग 10 दिनों से सही तरीके से भोजन भी नहीं कर रहे थे । अपने आपको काफी तनाव ग्रस्थ महसूस कर रहे थे ।