
विष्णु सिकरवार
आगरा। वतन में अमन चैन के लिए मुस्लिम समाज ने ईद उल फितर पर नमाज अदा की। दिन बुधवार की शाम ईद का चांद नजर आते ही देश भर में ईद उल फितर की धूम होने लगी। कई जगह लोगों ने आतिशबाजी भी की। किरावली में मुस्लिम समाज ने 30 रमजान के बाद भाईचारे की मिसाल ईदगाह पर ईद उल फितर की नमाज अदा की। वतन में अमन चैन के लिए दुआएं मांगकर एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। ईदगाह के आसपास सभी मुस्लिम समाज के लोग ईद की खुशी जाहिर करते हुए नजर आए। ईदगाह पर के इमाम मोहम्मद शोएब ने अपने पीछे सभी नमाजियों को नमाज अदा कराई। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आला अधिकारी और थाना अध्यक्ष किरावली ज्ञानेंद्र सिंह व नायक तहसीलदार चर्चिता गौतम पुलिस बल के साथ तैनात रहे। वहीं राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी इस पर्व पर गले मिलकर बधाई दी वही चेयरमैन प्रंतिनिधि अभिजीत सिंह इंदौलिया ने नगर के समस्त मस्जिदों एवं मोहल्ले मोहल्ले पहुंचकर सभी मुस्लिम भाईयों के गले मिलकर ईद उल फितर की मुबारकबाद दी इस मौके पर गुड्डू कुरैशी डोरीलाल इंदौलिया पप्पू लंबरदार पवन इंदौलिया सुखबीर सिंह आरके इंदौलिया बबुआ चौधरी दानिश कुरैशी वकील कुरैशी सुलेमान अनिल मौसम कुरैशी आदि लोग मौजूद रहे।