
विष्णु सिकरवार
आगरा। तहसील किरावली के किसान,मजदूर व किसान नेताओं के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एसीएम द्वितीय सतीश कुमार को सौंपकर निजी स्कूलों पर कार्यवाही की मांग की। किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि निजी स्कूल अभिभावकों से मोटी फीस,बार बार प्रवेश के नाम पर नामित दुकानों से या स्कूल प्रशासन द्वारा कॉपी किताबों को कई गुना अधिक कीमतें व स्कूल से संबंधित सामग्री मनमानी तरीके से वसूलते हैं। तो वहीं वाहनों में विद्यार्थियों को सीट से अधिक बैठाकर विभाग हादसे का इंतजार करता है हादसा होने के बाद केवल खाना पूर्ति करता है, भारो भरकम वसूली का खेल, शिक्षा विभाग की मिलीभगत से धडल्ले से फल फूल रहा है। किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप ने कहा है कि निजी स्कूलों शिक्षा के अधिकार कानून का भी पालन नहीं कर रहे हैं, इसलिए किसान व मजदूर अपने बच्चों को निजी स्कूलों की मोटी रकम वसूली के कारण पढ़ा नहीं पा रहे हैं। एक स्कूल संचालक ने बताया यह हर वर्ष का मामला है ऐसे हो होता है कुछ समय बाद सभी शांत हो जाएंगे। ज्ञापन देने वालों में किसान मजदूर नेताओं के प्रतिनिधिमण्डल में मुंख्य रूप दाताराम लोधी, चौधरी पुष्पेंद्र संह, बाबुलाल बाल्मीकि, किशन शर्मा, मूलचंद्र सिंह, रतन सिंह कुशवाह, गंभीर बघेल, कुशल यादव, अन्नु ठाकुर आदि शामिल रहे।