विष्णु सिकरवार
आगरा। किरावली अस्थाई गौशाला में अव्यवस्थाओं को लेकर किसान मजदूर नेताओं ने नायक तहसीलदार किरावली एचएल चौधरी को जिलाधिकारी आगरा के संबोधित ज्ञापन सौंपा। कस्बा किरावली में नगर पंचायत द्वारा संचालित निराश्रित गौवंशों की अस्थाई गौशाला में गर्मी के मौसम को देखते हुए गायों की संख्या के अनुसार छाया की कमी है। गौबर, मूत्र व हरे चारे के अवशेषों के कारण गंदगी फैलने से बीमारी फैल सकती है। सहकारी समिति की खंडहर बिल्डिंग का ईंट पत्थर व अन्य मलवा परिसर में विखरा पड़ा होने के कारण गौवंशों को उठने, बैठने व रहने में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह ने कहा कि सरकार ने गौशाला के लिए धनराशि स्वीकृत हो चुकी है तो स्थाई गौशाला का शीघ्र निर्माण कराया जाए। वही किसान मजदूर चौधरी दिलीप सिंह की अगुवाई में नेताओं ने अस्थाई गौशाला किरावली का स्थलीय निरीक्षण भी किया। गौशाला व्याप्त अव्यवथाओं को सुधार के लिए ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया है। नायक तहसीलदार किरावली एच एल चौधरी ने बताया कि व्यवस्था सुधारने के लिए नगर पंचायत किरावली को निर्देशित किया गया है ज्ञापन देते देने वालो में मुख्य रूप से किशन शर्मा, दाताराम लोधी, बाबूलाल बाल्मीकि, रतन सिंह कुशवाह, गंभीर बघेल, चौधरी दीवान सिंह आदि नेता मौजूद रहे।