विष्णु सिकरवार
आगरा। किरावली थाना क्षेत्र के जैगारा रोड़ पर एक सात वर्षीय लड़की अपने मां बाप से बिछड़ गई। किरावली थाना पुलिस व बीपीओ कांस्टेबल आकाश पाण्डे के द्वारा सोशल मीडिया ग्रुप व जगह जगह पूछताछ कर उनके मां बाप के मिलने पर लड़की के चाचा को सुपुर्द किया गया। बता दें रविवार रात्रि आठ बजकर तीस मिनट पर कालर अजरेश चाहर पुत्र उदयवीर सिंह निवासी जैगारा ने पीआरवी 0055 सूचना दी कि एक सात वर्षीय लड़की मैन रोड़ पर रोती हुई जो अपने मां बाप से बिछड़ गयी है। पीआरवी द्वारा बच्ची से नाम पता पूछते पर कुछ नहीं बता पा रही थी। जिसकी दिमागी हालत कमजोर प्रतीत हो रही थी। जिसको पीआरवी ने थाना पर छोड़ दिया। थाने पर बाल कल्याण अधिकारी व उपनिरीक्षक आंकाक्षा सिंह व बीपीओ कांस्टेबल 4761 आकाश पाण्डेय द्वारा पूछताछ के बाद भी अपना नाम पता नहीं बता पा रही थी जिसकी पहचान के लिए सोशल मीडिया व जगह जगह गांव गांव पूछताछ कर अथक प्रयासों से आखिरकार बच्ची के मां बाप की तलाश कर ली और उस लड़की का नाम तान्या उम्र सात वर्ष पुत्र राहुल निवासी रौझोली थाना फतेहपुर सीकरी बताया गया। उस लड़की के चाचा संजू पुत्र जय सिंह के सुपुर्द कर दिया गया।