
विष्णु सिकरवार
आगरा। किरावली कोरई फ्लाई ओवर से पहले बाउंड्री के भीतर लगे यूके लिप्टस के पैंड़ो में विघुत फाल्ट से लगी आग को फायर ब्रिगेड ने बुझाया कोरई फ्लाई ओवर के समीप ऊपर से गुजर रही हाईटैशन। विधुत लाइन से बने फाल्ट से आग लगाने से यूकेलिप्टस के पेड़ों में आग लग जाने से मंगलवार को ग्रामीणों ने इसकी सूचना उपजिलाधिकारी किरावली दिव्या सिंह को इसकी सूचना देने पर उपजिलाधिकारी किरावली द्वारा नायक तहसीलदार किरावली अमित मुद्गल को भेजा तो मौके पर लगी आग को फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने पहुंचकर आग को बुझाया। नायक तहसीलदार अमित मुद्गल ने बताया कि सूचना ग्रामीणों ने देने पर समय से फायर ब्रिगेड को बुला लिया था अन्य था आग की भैट चड जाते पेड़।नीचे आग लगी अब बुझादी गई है।