चेन्नई सुपर किंग्स अगर एक और मैच हार जाती है तो प्लेआफ में जगह बनाने में नाकाम हो सकती है, भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने ये चेतावनी दी है। सीएसके ने 2022 इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) सीजन के लिए एक विनाशकारी स्थिति हासिल कर ली है, जो अब तक खेले गए सभी तीन मैचों में हार गई है। रवींद्र जडेजा की कप्तानी में ये सीएसके टीम की काफी खराब शुरुआत है।
आरपी सिंह ने क्रिकबज के साथ बात करते हुए कहा कि लगातार तीन मैच हारना ये साफ करता है कि वो काफी बुरी स्थिति में हैं, लेकिन अगर वो एक मैच और हार जाते हैं तो टाप 4 में पहुंचना उनके लिए मुश्किल हो जाएगा। क्योंकि इसके बाद आपका नेट रन रेट साथ ही अंक पर भी काफी फर्क पड़ जाएगा और वापसी करना आसान नहीं होगा। आइपीएल 2022 में दो नई टीमें जुड़ी हैं और इसके बाद टाप चार में पहुंचना आसान नहीं रह गया है।