राजौरी जिला के नौशहरा में एलओसी पर तैनात सतर्क भारतीय सेना के जवानों ने सीमा पर कुछ हलचल देखी। उन्होंने तुरंत सीमा पार पाकिस्तान की इस नापाक हरकत पर नजर रखना शुरू किया और कुछ समय उपरांत पाया कि सीमा पार पाकिस्तान की ओर से कुछ लोग आतंकी घुसपैठ का प्रयास कर रहे हैं। जैसे ही कुछ आतंकी भारतीय सीमा की ओर बढ़े तो सतर्क भारतीय सेना के जवानों ने उन्हें आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी। आतंकियों ने सेना की आत्मसमर्पण की चेतावनी को अनसुना किया और उन पर फायरिंग करना शुरू कर दिया।राजौरी जिला के नौशहरा में एलओसी के समीप सेना को एक आतंकी को मार गिराने में सफलता मिली है। सेना ने एलओसी के आसपास के क्षेत्र में अन्य आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान छेड़ दिया है। अन्य विवरण प्रतीक्षारत है।