
विष्णु सिकरवार
आगरा। किरावली के थाना मलपुरा क्षेत्र के न्यू दक्षिणी बाइपास स्थित गांव उजरई के पास सड़क हादसे में किसान की मौत हो गई। जिसके चलते न्यू दक्षिणी बाईपास पर लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों की तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार किरावली क्षेत्र के मोरी गांव के रहने वाले 50 वर्षीय नवाब सिंह इंदौलिया अपने बेटे कुमेंद्र पाल के साथ ट्रैक्टर ट्राली में भूसा लेकर जा रहे थे। ट्रैक्टर को बेटा कुमेंद्र पाल चला रहा था और नवाब सिंह इंदौलिया ट्रैक्टर पर बैठे हुए थे। ट्रैक्टर चालक कुमेन्द्र पाल ने बताया कि वह थाना मलपुरा के गांव मनिया से भूसा लेकर अपने गांव किरावली मोरी जा रहे थे। थाना मलपुरा क्षेत्र के गांव मनिया से न्यू दक्षिणी बाइपास से होते हुए लालऊ पुल से घर लौट रहे थे। ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से ट्रक ने तेज टक्कर मार दी, जिसके चलते ट्रैक्टर पर बैठे नवाब सिंह इंदौलिया सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। 10 से 15 मिनट में ही उनकी जान चली गई। इसी बीच न्यू दक्षिणी बाइपास पर लंबा जाम लग गया। लगभग आधे घंटे बाद थाना मलपुरा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। थाना मलपुरा पुलिस ने परिजनों को समझाबुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों की तहरीर पर कार्रवाई करने की बात कही है। तब जाकर कहीं जाम खुल सका। थाना मलपुरा प्रभारी ईश्वर सिंह तोमर ने बताया कि तहरीर पर कार्रवाई की जा रही है।