विष्णु सिकरवार
आगरा। नगर पंचायत किरावली के हाइवे किनारे दोनों तरफ एचएनआई कर्मचारियों ने नाले बनाये गये हैं लेकिन उन नाले का पानी का निकास नहीं है इसलिए नाले के उफनते गन्दा पानी सर्विस रोड पर फैलने लगता है जिसका विरोध जब भी किया जाता है तो केबल नगर पंचायत ईओ व तहसील कर्मचारियों द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाकर थोडी बहुत नाली की सफाई कराकर विरोध करने वालों का गुस्सा शांत कर इतिश्री कर ली जाती है। बता दें अधिवक्ताओं द्वारा विगत दिनों तहसील दिवस में हाइवे पर डग्गेमार वाहनों द्वारा हाइवे पर अतिक्रमण करने से हादसे का भय बना रहता है और वहीं नाले के गन्दे पानी रोड पर भरा होने से दुकानदरों व घर वाले को गन्दे पानी से गुजरना पड रहा था जिसकी शिकायत देने पर तहसील कर्मी मौके पर पहुंचकर नजारा देखते हुए फोटो किल्क कर उच्चाधिकारियों भेज कर शिकायत को निस्तारण कर दिया करते थे तो अधिवक्ताओं का माथा ठिनक गया और तहसील दिवस में एक सप्ताह में समस्या का निस्तारण नहीं होने पर घर की चाबी उपजिलाधिकारी को सोंफ कर भूख हड़ताल की चेतावनी दे डाली थी। जिस शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए तहसील प्रशासन व नगर पंचायत किरावली ईओ व एचएनआई कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाया गया जिसमें हाइवे किनारे रखे खोखे, टीन सेट, व घरों के आगे बने रैम्प आदि को जेसीबी की सहायता से हटाया गया। दूसरे ही दिन नगर पंचायत द्वारा जेसीबी से नाले की कुछ दूरी तक सफाई कर अधिवक्ताओं का गुस्सा शांत कर दिया गया।और हाईवे किनारे सर्विस रोड पर नाले की गंदगी छोड़ सफाई कर्मचारी ठेकेदार भाग गये। दा व कस्बा वासियों के कहना हे कि हाईवे किनारे दोनों तरफ नाली एचएनआई वालों द्वारा बनाई गई है जिनका पानी का निकास किसी नहर या तलाब नदी में क्यों नहीं बनाया गया है इस बात को कोई भी अधिकारी गम्भीरता से क्यों नहीं ले रहा है इसके पीछे क्या राज छुपा है इसे कोई बताने वाला नहीं है यही हाल फतेहपुर सीकरी हाईवे किनारे वालों का है इस रोड से देश विदेश से आने वाले पर्यटकों भी गुजरते हैं तो क्या इस नजारे पर उनकी नजर नहीं है पडती होगी यदि पडती होगी तो अपने देश में क्या संदेश देते होंगे।