NEP 2020 तथा NCF 2023 विधार्थियों को सीखने के समान अवसर प्रदान करता है: डॉ० इंद्र प्रकाश सिंह सोलंकी

 

विष्णु सिकरवार
आगरा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आगरा में एन ई पी. 2020 के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षकों का तीन दिवसीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण का समापन आज उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य डायट आगरा द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित कर किया गया। प्रशिक्षण के समापन पर उप शिक्षा निदेशक ने कहा कि अनूप 2020 प्रशिक्षण में सीखी गई मुख्य बातों को विद्यालय स्तर पर अपनी जान की आवश्यकता है, बच्चों को समझ के साथ सीखने तथा कक्षा छः से ही व्यावसायिक शिक्षा प्रदान किए जाने से अपने रुचि पूर्ण व्यवसाय की बारीकियां सीखने तथा भविष्य में उसे अपनाने में सुगमता होगी। उन्होंने बताया कि NEP 2020 तथा NCF 2023 विधार्थियों को सीखने के समान अवसर प्रदान करता है तथा साथ ही उन्हें अपनी रुचि पूर्ण विषय चयन की स्वतंत्रता प्रदान करता है। तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान NEP 2020 तथा NCF 2023 पर विस्तृत चर्चा की गई जिसमें भारतीय ज्ञान प्रणाली, पाठ्यचर्या एवं शिक्षण शास्त्र, आधुनिक समय में शिक्षा प्रौद्योगिकी का महत्व, साइबर सुरक्षा का महत्व, शारीरिक शिक्षा एवं कल्याण, समावेशी शिक्षा, सामुदायिक सहभागिता, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास, संप्रेषण कौशल एवं व्यवहार , मूल्यांकन एवं आकलन, अध्यापक में नेतृत्व कौशल का विकास आदि विषयों पर विशेष चर्चा की गई। नोडल प्रशिक्षण प्रभारी धर्मेन्द्र प्रसाद गौतम जी ने कहा कि अध्यापक में नेतृत्व कौशल, संस्कारी तथा प्रशिक्षित होना अनिवार्य है, तभी वह श्रेष्ठ तथा गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दे सकता है। साथ ही कहा कि आज प्रत्येक स्तर पर नवीनीकरण की आवश्यकता महसूस होती है इसलिए अध्यापक को अपने आप को हर समय अपडेट करते रहना चाहिए। विषय विशेषज्ञ, प्रवक्ता डायट डॉ. प्रज्ञा शर्मा तथा श्रीमती लक्ष्मी शर्मा ने मात्रात्मक की जगह गुणात्मक शिक्षा पर जोर देते हुए आने वाले समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी तथा शैक्षिक तकनीकी के महत्व पर प्रकाश डाला। संदर्भ दाता लोकेश शर्मा एवं मोनिका दीक्षित ने विभिन्न गतिविधियों के साथ प्रशिक्षण को रोचक बनाया। इस दौरान डायट प्रवक्ता अनिल कुमार, यशवीर सिंह, डाॅ० दिलीप कुमार गुप्ता, हिमांशु सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, यशपाल सिंह, रंजना पांडे आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें