मिश्रित सीतापुर / कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत मिश्रित देहात के मजरा ज्ञान सागर निवासी पुनीत पाल पुत्र गुड्डू ने प्रभारी निरीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि ज्ञान सागर निवासी संदीप ओझा पुत्र जयकरन ओझा पिता पुत्र ने दस , दस हजार रुपए कुल बीस 20000 रुपए उधार लिए थे । उधारी में दिए गए पैसे जब पीड़ित ने वापस करने की बात कही तो दोनों आरोपी जान माल की धमकी देते हुए आमांदा फौजदारी हो जाते हैं । इस लिए पीड़ित शिकायतकर्ता ने मांमले का शिकायती पत्र प्रभारी निरीक्षक को देकर दोनों आरोपियों से उधार दी गई दी गई हुई धनराशि वापस कराए जाने की मांग की है ।