विष्णु सिकरवार
आगरा। किरावली कस्बे के गांव अभुआपुरा में सविता समाज द्वारा चौपाल पर आयोजित होली मिलन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रोशनलाल एवं संचालन सत्यप्रकाश ने की कार्यक्रम में वक्ताओं ने बच्चों की शिक्षा पर जोर दिया। सर्वसम्मति से समाज में फैली कुरीतियां त्यागने एवं एकजुटता का संकल्प लिया गया। आयोजक प्रमोद फौजी ने सभी बुजुर्गों का साफा बाघ कर सम्मान किया। कार्यक्रम में होतीलाल, राजेश सविता, रामवीर सिंह, हेमू संतोष कुमार, बृजकिशोर, पवन सविता, मुनेश, केशव बरारा, जस्सो सिंह, छीतर सिंह, भगवान सिंह, जगन सिह, गजेंद्र, दीवान सिंह, निरोती लाल, रामवीर सिंह बंटी सविता राजवीर सिह, राकेश सविता आदि सेकड़ो लोग मौजूद रहे।