विष्णु सिकरवार
आगरा। इंडियन कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में सीकरी टोल प्लाजा समीप गोविंद रिजॉर्ट पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जहां रंगों के पर्व होली की एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाइयां देते हुए प्रेम भाईचारा व सद्भावना का संदेश दिया। मंगलवार देर शाम आयोजित किए गए होली मिलन समारोह के दौरान प्रमुख रूप से संस्था के प्रबंधक राजीव मित्तल ,ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष प्रमेंद्र फौजदार ,अनुज मित्तल , हरिचरण सिंह, नीरज गर्ग ,आदित्य फौजदार ,देवेंद्र सिंह, गौरव जिंदल ,संतोष राजपूत, चरन सिंह फौजदार, नरेश सिंघल, विष्णु लवानिया ,अभिषेक फौजदार , संजय पाराशर, समेत कई संस्था के पदाधिकारी मौजूद रहे।