विष्णु सिकरवार
आगरा। रंगों का पर्व होली भारत ही नहीं दुनिया भर में एक अपनी अलग छाप छोड़ता है होली के दूसरे दिन सीकरी के स्मारकों को निहारने के लिए आने वाले विदेशी पर्यटक भी होली के रंग में झूमते नजर आए। गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी, सीकरी के गुलिस्ता टूरिस्ट परिसर में इंग्लैंड से सीकरी ब्राह्मण को आए अंग्रेज पर्यटकों ने होली में गुलाल लगाकर शुभकामनाएं देते हुए होली के पर्व को एक अदभुत अनोखा वह भाईचारे का पर्व बताया। इस दौरान प्रमुख रूप से अखिल भारतीय हिंदू एकता के जिला अध्यक्ष राहुल चौहान, निहाल सिंह,वसंत कुमार,ऋषि पंडित समेत अन्य होटल कर्मी मौजूद रहे।