विष्णु सिकरवार
आगरा। पूर्व सांसद एवं वर्तमान विधायक बाबूलाल चौधरी के बेटे रामेश्वर चौधरी का ग्राम पंचायत बेरीचाहर के गाँव गढ़मुक्खा स्थित माँ पथवारी प्रांगण में आज बुधवार को किया गया। भव्य स्वागत समारोह, 51 मीटर का साफा और चांदी का मुकुट एवं हनुमान जी की गदा देकर सम्मान किया गया। इस मौके पर मौजूद अनेक सिंह चाहर, महावीर सिंह हवलदार, रामवीर सिंह सूबेदार, प्रेम सिंह नेताजी, भीम सिंह भगत जी, रतीराम सिंह , जवाहर सिंह,रविंद्र सिंह,ओमवीर सिंह,मनोज नेता जी, कुलदीप,बलदेव सिंह, फौरन सिंह जी, दारा सिंह, मास्टर विजेंद्र सिंह, दिलीप सिंह,राकेश सिंह, सीताराम, करतार सिंह एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।