टिकट काउंटर पर पर्यटकों हेतु सुविधाओं तथा व्यवस्थाओं के बारे में ली जानकारी,
टिकट हेतु वेडिंग मशीन लगाने, टिकट विंडो की संख्या व मैन पॉवर बढ़ाने, ऑनलाइन टिकट सिस्टम विकसित करने व टूरिस्ट के बैठने की उचित व्यवस्था इत्यादि करने के दिये निर्देश
विष्णु सिकरवार
आगरा। बुधवार को ज्वाइंट सेक्रेटरी, संस्कृति मंत्रालय गुरमीत सिंह चावला ने जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी के साथ ताजमहल के आस-पास, टिकट काउंटर्स, पर्यटकों को दी जाने वाली सुविधाओं तथा विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
ज्वाइंट सेक्रेटरी ने सर्व प्रथम ताजमहल पहुंचे,जहां टिकट काउंटर पर पर्यटकों हेतु सुविधाओं तथा व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। मौके पर बताया गया कि टिकट काउंटर पर लंबी लाइन लगती हैं तथा अव्यवस्था रहती है। ज्वाइंट सेक्रेटरी द्वारा टिकट हेतु पांच वेडिंग मशीन लगाने, टिकट विंडो की संख्या व मैन पॉवर बढ़ाने, ऑनलाइन टिकट सिस्टम विकसित करने व टूरिस्ट के बैठने की उचित व्यवस्था करने, पर्यटकों के लिए उपयुक्त बैठने व लाइन में लगे लोगों के लिए छाया की व्यवस्था करने, ताज के आस-पास संपूर्ण रूट पर एंट्री, एग्जिट, टिकट काउंटर इत्यादि की जानकारी देने वाले साइनेज लगाने, पेयजल प्वाइंट बढ़ाने तथा ताजमहल के आस-पास नियमित साफ सफाई करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण में जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी,अपर नगर आयुक्त सुरेन्द्र यादव, अपर जिलाधिकारी (नगर)अनूप कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट वेद सिंह चौहान एवं एसीपी ताज सुरक्षा सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।