विष्णु सिकरवार
आगरा। किरावली तहसील मुख्यालय पर पीड़ितों व किसान नेताओं के दो दित धरना-प्रदर्शन व एक दिन भूख हड़ताल करने के बाद भी सुनवाई नहीं हुई। आय से अधिक का प्रमाणपत्र जारी करने, रुनकता कच्चे नाले की खुदाई, रायभा में नाला बने चकमार्ग को ठोक कराने, नगला बले में पेयजल की समस्या दूर करने आदि मांगें पूरो कराने के लिए लोग पैदल मार्च करते हुए जिलाधिकारी से गुहार लगाने निकले हैं। पैदल मार्च करने वालों में चौधरो दिलीप सिंह, गजेंद्र सिंह इंदौलिया, बाबूलाल वाल्मीकि, किशन शर्मा आदि रहे।